वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की हालत इस वर्ल्ड कप में खराब है और यह टीम जीत की तलाश में है। साउथ अफ्रीका खिलाफ पाकिस्तान की टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी और टॉस के बाद उन्होंने अपनी टीम की बड़ी कमजोरी के बारे में बताया।

पाकिस्तान को हर डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतने के बाद जब रवि शास्त्री ने बाबर आजम से पूछा कि उनकी टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा क्यों नहीं रहा है और उन्हें कहां पर काम करने की जरूरत है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस टूर्नामेंट का हर मैच अहम है और हम उस पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम की कमजोरी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें हर डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरूरत है और उसमें भी फील्डिंग पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।

बाबर आजम ने कहा कि हमें एक साथ रहना होगा और चर्चा करनी होगी कि बेहतर कैसे बनें। उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा कि मैं अपने परफॉर्मेंस के खुश हूं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में पाकिस्तान के दो बदलाव किए जिसमें बीमार हसन अली की जगह वसीम जूनियर और उसामा मीर की जगह मो. नवाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। वहीं इस मैच के जरिए साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेंबा बावुमा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई जो बीमार थे और पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस टीम ने अपनी अंतिम एकादस में तीन बदलाव किए।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस राऊफ।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।