SA vs PAK: पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया। शान मसूद ने साउथ अफ्रीका की धरती पर भी टेस्ट में पहला शतक लगाया और ये टेस्ट प्रारूप में साउथ अफ्रीका में उनकी सबसे बड़ी पारी भी रही। दूसरी पारी में उन्होंने बाबर आजम के साथ शानदार साझेदारी करते हुए कई रिकॉर्ड्स भी बना डाले।
शान मसूद ने खेली सबसे बड़ी पारी
साउथ अफ्रीका की धरती पर शान मसूद ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर पाकिस्तानी कप्तान पहला शतक लगाने का कमाल किया साथ ही बतौर पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान वो साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने। शान मसूद ने दूसरी पारी में प्रोटियाज के खिलाफ 17 चौकों की मदद से 251 गेंदों पर 145 रन की शानदार पारी खेली। ये टेस्ट प्रारूप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनकी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही। इसके अलावा ये शान मसूद के टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक भी रहा।
शान-बाबर ने तोड़ा ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी का रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम के बीच पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने 205 रन की साझेदारी करके एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शान और बाबर किसी टेस्ट में फॉलोऑन खेलते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टेस्ट मैच में फॉलो-ऑन खेलते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी
205 रन – शान मसूद और बाबर आजम (पाकिस्तान) बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2025
204 रन – ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2008
185 रन – तमीम इकबाल और इमरुल कायेस (बांग्लादेश) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2010
182 रन – मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉन्स, 2004
176 रन – ग्राहम गूच और माइकल एथरटन (इंग्लैंड) बनाम भारत, द ओवल, 1990
शान-बाबर ने तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड
शान और बाबर आजम पाकिस्तान की तरफ से फॉलोऑन खेलते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज भी बने। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से फॉलोऑन खेलते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद और सईद अहम थे। इन दोनों ने साल 1958 में 154 रन की साझेदारी की थी, लेकिन शान और बाबर 205 रन की पार्टनरशिप करते हुए दोनों को पीछे छोड़ दिया और 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए )
205 रन – शान मसूद और बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2025
154 रन – हनीफ मोहम्मद और सईद अहमद बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1958
152 रन – हनीफ मोहम्मद और इम्तियाज अहमद बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1958
148 रन – सईद अनवर और सलीम मलिक बनाम ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी, 1994
137 रन – इम्तियाज अहमद और मुश्ताक मोहम्मद बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1962
टेस्ट में साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)
219 रन – असद शफीक, यूनिस खान (केप टाउन, 2013)
205 रन – शान मसूद, बाबर आजम (केप टाउन, 2025)
197 रन – असद शफीक, मिस्बाह-उल-हक (दुबई, 2013)
186* रन – मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान (दुबई, 2010)
161 रन – कामरान अकमल, यूनिस खान (लाहौर, 2007)