Start Body content with: South Africa vs Pakistan 3rd ODI Live Score Streaming (साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैच पाकिस्तान जीत चुका है और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त भी बना चुका। अब पाकिस्तान के पास इस टीम का क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है और मोहम्मद रिजवान की टीम के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी।
पाकिस्तान ने इस वनडे सीरीज का पहला मैच 3 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच इस टीम ने 81 रन से जीता और सीरीज अपने नाम कर ली थी। पाकिस्तान की टीम शानदार लय में दिख रही है और इस टीम के बल्लेबाज जैसे की सईम अयूब, बाबर आमज, रिजवान, सलमान आगा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो टीम की गेंदबाजी यूनिट शानदार दिख रही है ऐसे में ये मैच भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। आइए आपको बताते हैं कि भारत में आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
Pakistan in South Africa, 3 ODI Series, 2024
South Africa
271 (42.0)
Pakistan
308/9 (47.0)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
Pakistan beat South Africa by 36 runs (DLS method)
पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कब शुरू होगा?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार (22 दिसंबर) को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।
टेलीविजन पर साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा।
मोबाइल पर ऑनलाइन साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान सीरीज का लाइवस्ट्रीम कैसे देखें?
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कहां होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होगा।
तीसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), वेन डर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, तबरेज शम्सी।
तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सलमान आगा, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।