PAK vs SL ODI Series New Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव किया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार (11 नवंबर) को हुए आत्मघाती धमाके के बाद पीसीबी ने ये फैसला किया।

पाकिस्तान-श्रीलंका दूसरे-तीसरे मैच के शेड्यूल में हुआ बदलाव

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर को खेला जा चुका है जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी। इस सीरीज के अन्य मुकाबले 13 नवंबर और 15 नवंबर को खेले जाने थे, लेकिन अब ये 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। यानी इस सीरीज का दूसरा वनडे अब 13 नवंबर की जगह 14 नवंबर को जबकि तीसरा वनडे मैच 15 नवंबर की जगह 16 नवंबर को खेला जाएगा।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस अपडेट की पुष्टि की और इस्लामाबाद में हुई हालिया घटना के बावजूद पाकिस्तान का दौरा जारी रखने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को धन्यवाद कहा। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि खेल भावना और एकजुटता की भावना साइन कर कर रही है। उन्होंने उन्होंने श्रीलंका के फैसले की सराहना करते हुए इसे दो क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच विश्वास और दोस्ती का प्रतीक बताया।

इस वनडे सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव तब किया गया जब श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने साफ कर दिया कि दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने साफ किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और वो इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। बोर्ड चाहता है कि किसी को नुकसान हुए बिना ये सीरीज पूरी हो।