Pakistan vs South Africa 1st test match, 1st Day Highlights: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 5 विकेट पर 313 रन बनाए और मजबूत स्थिति में नजर आई। पाकिस्तान की तरफ से पहले दिन मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और कप्तान इमाम उल हक ने अर्धशतकीय पारी खेली।

इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान 62 रन बनाकर जबकि सलमान आगा 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और दोनों के बीच नाबाद 114 रन की साझेदारी 184 गेंदों पर हो चुकी थी। दोनों टीमों के बीच ये मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जा रहा है।

रिजवान, इमाम और शान मसूद ने लगाए अर्धशतक

पहली पारी में खेल के पहले दिन पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही क्योंकि इस टीम का पहला विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर गिर गया जब अबदुल्ला शफीक 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमाम और कप्तान शान मसूद ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 161 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन फिर शान मसूद आउट हो गए।

कप्तान शान मसूद ने एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके कुछ देर के बाद इमाम भी आउट हो गए जिन्होंने 93 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके जड़े। मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए बाबर आजम से उम्मीद थी, लेकिन काफी खराब फॉर्म में चल रहे बाबर कुछ खास नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर चलते बने। पहली पारी में पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी ने 2 जबकि रबाडा, प्रेनेलन सुब्रायेन और हार्मर ने एक-एक विकेट लिए।