पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत मिली जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली। पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी और अब उसका अगला मैच शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के साथ है जो टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है । साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन इस टीम के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले इस टीम के तेज गेंदबाज हसन अली बीमार हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे हसन अली

हसन अली अब बीमार होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हसन अली को पाकिस्तान की टीम में तब जगह दी गई थी जब इस टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद हसन अली को पाकिस्तान की टीम में लंबे समय के बाद बुलाया गया था। इस वर्ल्ड कप में हसन अली का प्रदर्शन उतना भी बुरा नहीं रहा है, हालांकि वह बहुत ज्यादा प्रभावी भी नहीं रहे हैं।

हसन अली ने इस वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए अब तक पांचों लीग मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था जिसमें 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 71 रन देकर 4 विकेट लिए थे। तीसरे मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 34 रन देकर एक सफलता अर्जित की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 57 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी। वहीं पांचवें लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 44 रन देकर एक विकेट लिया था।