Pakistan vs South Africa 1st test match, Babar Azam: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने 23 रन पर अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कमाल कर दिया।

बाबर आजम ने 23 रन की पारी के दौरान WTC में अपने 3000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए। WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में बाबर आजम अभी पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल हैं और तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं। बाबर ने 3000 का आंकड़ा गिल और पंत से पहले पूरा कर लिया।

बाबर ने WTC में पूरे किए 3000 रन

बाबर आजम ने WTC में अब तक खेले 37 मैचों की 67 पारियों में कुल 3021 रन बनाए हैं और वो 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले अब पहले एशियाई बल्लेबाज हैं। WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने अब तक कुल 2826 रन बनाए हैं जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद पंत ने अब तक 2731 रन बनाए हैं। बाबर ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड तो कम से कम अपने नाम कर ही लिया है।

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

बाबर आजम- 3021 रन
शुभमन गिल- 2826 रन
ऋषभ पंत- 2731 रन
रोहित शर्मा- 2716 रन