Pakistan vs South Africa 1st test match, Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में अपने खराब फॉर्म से पार नहीं पा सके और सस्ते में ही निपट गए। वहीं ओपनर इमाम-उल-हक अपने शतक से चूक गए जबकि कप्तान शान मसूद ने अच्छी पारी खेली।

इमाम-शान ने की 161 रन की साझेदारी

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत तो काफी खराब रही क्योंकि इस टीम का पहला विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर गिर गया जब अबदुल्ला शफीक 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमाम और कप्तान शान मसूद ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 161 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन फिर शान मसूद आउट हो गए।

शतक से चूके इमाम-उल-हक

शान मसूद ने 147 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके कुछ देर के बाद ही इमाम भी आउट हो गए जिन्होंने 153 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके जड़े। मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए बाबर आजम से उम्मीद थी, लेकिन काफी खराब फॉर्म में चल रहे बाबर कुछ खास नहीं कर पाए।

बाबर आजम बने हार्मर का शिकार

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 48 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 23 रन की पारी खेली, लेकिन साइमन हार्मर ने उनका काम तमाम कर दिया और उन्हें LBW आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। बाबर के बाद बैटिंग करने आए सऊद शकील खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक पहली पारी में पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 228 रन बना लिए थे।