South Africa (SA) vs Pakistan (PAK) 1st T20I Live Score Streaming: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 13 दिसंबर तो वहीं तीसरा मैच 14 दिसंबर को होगा। टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा है और अब तक खेले गए 22 मैचों में इस टीम को 12 में जीत मिली है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम की वापसी हो चुकी है तो वहीं इस सीरीज में फिर से मोहम्मद रिजवान टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा ने की थी। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, लेकिन इस मैच को आप भारत में कहां देख सकते हैं इसके बारे में आपको बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कब शुरू होगा?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार, 10 दिसंबर को भारतीय समय के मुताबिक रात 09:30 बजे पर शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कौन से टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इस बीच साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया। इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।