ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी टीम 14 दिसंबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इससे पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए वॉर्म अप मैच में पाकिस्तानी टीम मजबूत स्थिति में नजर आई है। प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगा दी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 156 रन बनाकर नाबाद रहे।
खराब शुरुआत के बाद बाबर और मसूद ने संभाला
पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच यह वॉर्म अप मैच 4 दिन का है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इमाम उल हक 24 गेंद में 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शान मसूद ने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन शफीक 38 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
पहले दिन तक पाकिस्तान मजबूत स्थिति में
इसके बाद शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने 168 के स्कोर पर बाबर के रूप में तीसरा विकेट गंवाया, लेकिन वहीं दूसरी तरफ शान मसूद ने 169 गेंद के अंदर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। मसूद के इस शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना लिए। शान मसूद 156 रन बनाकर नाबाद हैं। फहीम अशरफ के विकेट के साथ ही दिन का खेल खत्म हो गया।