Pakistan vs New Zealand 1st T20I: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक लगाया। केन ने इस अर्धशतक को लगाने के बाद एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ दिया जबकि इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सईम अयूब ने 4 कैच पकड़े और इसके दम पर उन्होंने अजिंक्य रहाणे, डेविड मिलर, डेरेन सैमी, कोरी एंडरसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हुए और उनकी बराबरी कर ली।
सईम अयूब दिग्गज खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में हुए शामिल
21 साल के सईम अयूब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 कैच पकड़े। उन्होंने डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन और एडम मिलने का कैच लेकर पाकिस्तान के लिए बड़ा रिकॉर्ड बना डाला। वह पाकिस्तान के पहले ऐसे फील्डर बने जिन्होंने किसी एक टी20आई मुकाबले में 4 कैच लिए, तो वहीं ओवर ऑल वर्ल्ड क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बने।
किसी टी20आई मैच में इससे पहले 4 कैच लेने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, डेविड मिलर, डेरेन सैमी, कोरी एंडरसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम थे। अब सईम ने इन खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए और इन सभी की बराबरी भी कर ली। सईम ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की और उन्होंने 8 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और रन आउट हो गए।
T20I मैचों में क्षेत्ररक्षकों द्वारा सर्वाधिक कैच (पूर्ण सदस्य)
4 – डैरेन सैमी बनाम आयरलैंड, 2010
4 – कोरी एंडरसन बनाम साउथ अफ्रीका, 2012
4 – अजिंक्य रहाणे बनाम इंग्लैंड, 2014
4 – डेविड मिलर बनाम पाकिस्तान, 2019
4 – कॉलिन डी ग्रैंडहोम बनाम इंग्लैंड, 2019
4 – सैईम अयूब बनाम न्यूजीलैंड, 2024
केन विलियमसन ने तोड़ा एरोन फिंच का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। अब वह टी20आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। केन ने टी20आई में ऐसा कप्तान के रूप में 16वीं बार किया और एरोन फिंच को पीछे छोड़ा जिन्होंने ऐसा 15 बार किया था।
एक कप्तान के रूप में T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर
23 – बाबर आजम
16 – केन विलियमसन
15 – एरोन फिंच
13 – विराट कोहली
12 – रोहित शर्मा</p>