Pak vs NZ: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और फखर जमां का अर्धशतक इस टीम के काम नहीं आया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई मुकाबले में शाहीन अफरीदी की टीम को 21 रन से हार मिली। पाकिस्तान की टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले कीवी टीम के खिलाफ गंवाने पड़े हैं और यह टीम सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने फिन एलन की अर्धशतकीय पारी और एडम मिलने के 4 विकेट के दम पर पाकिस्तान को दूसरे मुकाबले में मात दे दी। फिन एलन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई।

बाबर आजम और फखर जमां ने लगाए अर्धशतक

पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 195 रन का टारगेट मिला था और बाबर आजम के साथ फखर जमां ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए हालांकि दोनों ने अर्धशतक जरूर लगाए। फखर जमां ने इस मैच में 25 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। इनके अलावा पाकिस्तान को कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया, लेकिन कप्तान शाहीन अफरीदी ने आखिर में 13 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन की पारी जरूर खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिलने ने 4 विकेट, टिम साउथी ने 2 विकेट जबकि बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी ने भी 2-2 सफलता हासिल की।

फिन एलन ने खेली 74 रन की पारी

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने शानदार पारी खेलते हुए 74 रन बनाए। उन्होंने यह रन 41 गेंदों को फेस करते हुए 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से बनाए। फिन के अलावा कीवी टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 26 रन, मिचेल सैंटनर ने 25 रन जबकि डेवोन कॉनवे ने 20 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से हारिस राऊफ को 3 विकेट जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट तो वहीं आमेर जमाल और ओसामा मीर को एक-एक सफलता मिली। कप्तान शाहीन अफरीदी को इस मैच में कोई सफलता नहीं मिली।