पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज यानी 14 फरवरी 2025 को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाने से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को हराया था और वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। प्रोटियाज के खिलाफ टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने शतकीय पारी खेलकर निभाई थी।

PAK vs NZ ODI Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

Match Ended

ODI Tri-Series in Pakistan, 2025

New Zealand 
243/5 (45.2)

vs

Pakistan  
242 (49.3)

Match Ended ( Day – Final )
New Zealand beat Pakistan by 5 wickets

हालांकि इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने दो लीग मैच खेले और दोनों ही मैचों में इस टीम ने मिचेल सैंटनर की कप्तानी में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। ऐसे में फाइनल की राह पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाली है क्योंकि कीवी टीम पूरी तरह से लय में नजर आ रही है। हालांकि पाकिस्तान ने पिछले मैच में जिस तरह से खेला उससे ये तो साफ है कि ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। आइए अब आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इस मैच को लाइव देख सकते हैं साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल कब होगा?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, ट्राई सीरीज का फाइनल शुक्रवार (14 फरवरी) को दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज का फाइनल कहां होगा?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज का फाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा।

भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई-सीरीज फाइनल का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत में इस ट्राई सीरीज फाइनल का कोई लाइव प्रसारण उपलब्ध नहीं है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ट्राई-सीरीज फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद।

फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के।