PAK vs NZ: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं और दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं और इससे बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होगी और ये सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी।

बाबर तोड़ सकते हैं रोहित और कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टी20आई क्रिकेट में अब तक 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने 143 पारियों में 3974 रन बनाए हैं। वहीं बाबर आजम ने अब तक 103 पारियों में 3698 रन बनाए हैं। अब बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 277 रन बना लेते हैं तो वो हिटमैन से आगे निकल जाएंगे और टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। वहीं बाबर अगर इस सीरीज के दौरान 340 रन बना लेते हैं तो वो टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे और कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन

विराट कोहली: 4037 (109 पारी)
रोहित शर्मा: 3974 (143)
बाबर आजम: 3698 (103)
मार्टिन गप्टिल: 3531 (118)
पॉल स्टर्लिंग: 3491 (136)

बाबर के पास क्यों है बड़ा मौका

बाबर आजम को पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दोबारा से सौंपी गई और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बाबर आजम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर रन बनाने का बेहतरीन मौका है। ऐसा इस वजह से है क्योंकि पाकिस्तान ये सीरीज अपने देश में खेलेगा साथ ही साथ इस टी20आई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरे लेवल की टीम को पाकिस्तान भेजा है। न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं और वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में बाबर आजम के पास इस टी20आई सीरीज में रोहित और कोहली को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है।