Pakistan cricket team: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत टी20 प्रारूप में अच्छी नहीं रही और इस टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पांच मैचों की टी20आई सीरीज के पहले ही मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और अच्छी पारी भी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई और उसे 46 रन से हार मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए। वहीं 27 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलने वाले डेरिल मिचेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 227 रन का टारगेट मिला था और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 180 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे अच्छी पारी खेली और 33 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं इस मैच में वह 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके लगाए। इस पारी के दम पर उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और टी20आई में 50 प्लस की पारी सबसे ज्यादा बार खेलने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। बाबर ने टी20आई में 34वीं बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने 33 बार ऐसा किया है। बाबर आजम ने 99 टी20आई पारियों में अपना 31वां अर्धशतक लगाया।
T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर
38 – विराट कोहली
34 – बाबर आजम*
33 – रोहित शर्मा
26 – मोहम्मद रिजवान
25 – डेविड वार्नर
T20I में 3500 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने बाबर
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अपनी के दम पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 3500 रन का आंकड़ा छू लिया। वह टी20आई में सबसे तेज गति से 3500 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने। बाबर ने 99 पारियों में 3500 रन बनाने का कमाल किया जबकि विराट कोहली ने ऐसा कमाल 96 पारियों में किया था।
T20I अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 3500 रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 96 पारियां
बाबर आजम- 99 पारियां