वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए और इसके बाद बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 342 रन का टारगेट मिला। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने पहले इस मैच में 63 गेंदों पर शतक लगाया और उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की और भाग्य ने भी इस टीम का साथ दिया। बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं खेला जा सका और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर इस टीम को जीत मिली। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के 8 अंक हो गए और इस टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना बनाए रखी। पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है।
बाबर आजम ने तोड़ा मिस्बाह उल हक का रिकॉर्ड
इस मैच में बाबर आजम ने पहले खुद को सेट करने में वक्त लगाया और अपना अर्धशतक उन्होंने 52 गेंदों पर ईश सोढ़ी की गेंद पर चौका लगाते हुए पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गेयर बदला और जमकर शॉट्स लगाए। बाबर ने इस मैच में 63 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया और वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। बाबर आजम ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए फखर जमां के साथ मिलकर 141 गेंद पर 194 रन की साझेदारी की।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह बाबर आजम का चौथा अर्धशतक था जबकि ओवर ऑल अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो यह उनका 8वां अर्धशतक था। इस 8 अर्धशतक के दम पर वह पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए 7 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस मामले में पहले नंबर पर जावेद मियांदाद हैं जिन्होंने 9 बार यह कमाल किया था।
विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
9 – जावेद मियांदाद
8 – बाबर आजम
7- मिस्बाह-उल-हक
6 – आमिर सोहेल
6 – सईद अनवर