Babar Azam Hundred: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में बड़ा योगदान निभाया। ये बाबर आजम के वनडे क्रिकेट करियर का 18वां शतक रहा तो वहीं वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर रहा। अपनी इस पारी के दौरान वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दूसरा शतक लगाया

बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाया। इस टीम के खिलाफ उन्होंने पहला शतक 26 जून 2019 को बर्मिंघम में लगाया था और नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में 107 रन की पारी खेलकर अपने रिकॉर्ड को सुधारा और न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनकी वनडे क्रिकेट की बेस्ट पारी रही। उन्होंने ये रन इस मैच में 117 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से पूरा किया। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने इस मैच में 50 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाए।

बाबर आजम ने लगाया इंटरनेशनल क्रिकेट में 30वां शतक

बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का 30वां शतक लगाया और एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो 7वें नंबर पर हैं। इस मामले में 75 शतक के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जबकि जो रूट व डेविड वॉर्नर 45-45 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

विराट कोहली – 75
जो रूट – 45
डेविड वार्नर – 45
रोहित शर्मा – 43
स्टीव स्मिथ – 42
केन विलियमसन – 41
बाबर आजम – 30

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats