पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड को 88 रन से हरा दिया। कीवी टीम की इस हार के बाद बाबर आजम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। अब बाबर आजम ने बतौर कप्तान उतने ही टी20 मैच जीते हैं जितने में धोनी ने जीत हासिल की थी।

बाबर आजम का ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 100वां मैच था तो वहीं बतौर कप्तान ये उनका 67वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था। इन मैचों में ये उनकी 41वीं जीत थी और इसके बाद ही उन्होंने धोनी की बराबरी कर डाली। दरअसल धोनी ने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी और उन्होंने 41 मुकाबले जीते थे। अब मैच जीतने के मामले में बाबर ने धोनी की बराबरी कर ली, लेकिन उन्होंने 41 मैचों में जीत धोनी के मुकाबले 5 कम मैच खेलकर हासिल की। यही नहीं बाबर आजम ने एरॉन फिंच को मैच जीतने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड असगर अफगान और इयोन मॉर्गन के नाम पर दर्ज है। दोनों ने 42-42 मैच जीते हैं और ऐसे में बाबर आजम के पास इन दोनों से आगे निकलने का मौका है। अगर वो कीवी टीम के खिलाफ दो मैच और जीत जाते हैं तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे।

T20I क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

असगर अफगान- 52 मैच- 42 जीत
इयोन मोर्गन- 72 मैच- 42 जीत
बाबर आजम- 67 मैच- 41 जीत
एमएस धोनी- 72 मैच- 41 जीत
एरॉन फिंच- 76 मैच- 40 जीत

आपको बता दें कि बाबर आजम ने कीवी टीम के खिलाफ अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 9 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाए थे और इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 15.3 ओवर में 94 रन पर ही सिमट गई थी।