Pak vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे टी20 मैच में 21 रन से हार मिली, लेकिन इस टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने पहले मैच में भी कीवी टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए फिर से दूसरे मैच में भी यही कमाल कर दिया। इस मैच में बाबर आजम ने 66 रन बनाए और अपने टी20 आई क्रिकेट करियर की 100 पारियों के बाद नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया।
बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने दूसरे टी20आई मुकाबले में 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए और फिर आउट होने तक उन्होंने 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने टी20आई का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टी20आई में अब 100 पारियों में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आजम पहले नंबर पर आ गए जबकि विराट कोहली दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 100 पारियों के बाद टी20आई में 34 बार 50 प्लस की पारी खेली थी जबकि रोहित शर्मा ने ऐसा 25 बार किया था। बाबर आजम ने 100 पारियों में 35 बार टी20आई में 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल कर दिया। 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से जोस बटलर और पॉल स्टारलिंग मौजूद हैं।
T20I में 100 पारियों के बाद सर्वाधिक 50+ स्कोर
35 – बाबर आजम
34 – विराट कोहली
25 – रोहित शर्मा
21 – पॉल स्टार्लिंग
21 – जोस बटलर