पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में वो पहले ही पाकिस्तान को जीत दिला चुके हैं और अब कीवी टीम के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में 19 रन बनाते ही वो दुनिया में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही साथ वो रन के इस आंकड़े को सबसे तेज गति से छूने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन अपनी 97 पारी में पूरा किया जबकि विराट कोहली ने ये उपलब्धि 114 पारियों में हासिल की थी। अब बाबर आजम वनडे प्रारूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर बने जबकि विराट कोहली अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन अब बाबर आजम के नाम
वनडे क्रिकेट में अगर ओवरऑल बात करें तो बाबर आजम से पहले सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम पर दर्ज था जिन्होंने ये कमाल 101 पारियों में किया था, लेकिन बाबर ने 97 पारियों में इतने रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर विव रिचर्ड्स थे जिन्होंने ये कमाल 114 पारियों में किया था जबकि रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से कोहली थे जिन्होंने इतनी ही पारियों में 5000 वनडे रन बनाए थे।
पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर आजम अब पाकिस्तान की तरफ से भी सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड इस टीम के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने रन के इस आंकड़े को 138 पारियों में हासिल किया था। अब बाबर ने सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |