Pakistan vs Nepal Asia Cup: एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हरा दिया। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 6 विकेट 342 रन बनाए। बाबर आजाम और इफ्तिखार अहमद की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान ने पहाड़ का स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम में 131 गेंद पर 151 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 71 गेंद पर 109 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा सोमपाल कामी ने 28 रन बनाए। आरिफ शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रन बनाए। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट लिए। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिए।

Match Ended

Asia Cup, 2023

Pakistan 
342/6 (50.0)

vs

Nepal  
104 (23.4)

Match Ended ( Day – Match 1 )
Pakistan beat Nepal by 238 runs

Live Updates

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को वर्ल्ड कप 2023 के ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है।

15:17 (IST) 30 Aug 2023
PAK vs NEP LIVE: फखर जमान ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका, पाकिस्तान का खुला खाता

पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की। नेपाल के लिए सोमपाल कामी पहला ओवर लेकर आए। फखर जमान ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला।

15:12 (IST) 30 Aug 2023
PAK vs NEP LIVE: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को मुल्तान में एशिया कप के शुरुआती ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नेपाल का पूर्ण सदस्यीय टीम के खिलाफ यह केवल चौथा एक दिवसीय मुकाबला है और वह पहली बार पाकिस्तान से भिड़ रही है।

14:47 (IST) 30 Aug 2023
यह भी जानें: बांग्लादेश को शुरू में ही लगा झटका, बीमारी के कारण एशिया कप से बाहर विकेटकीपर लिटन दास

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास बीमारी के कारण बुधवार को एशिया कप से बाहर हो गए जिससे श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से पूर्व उनकी टीम को करारा झटका लगा। लिटन दास वाइरल बुखार से उबर नहीं सके जिसकी वजह से श्रीलंका नहीं जा पाए। बांग्लादेश का सामना पहले मैच में श्रीलंका से होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह 30 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को टीम में शामिल किया है जो बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। बोर्ड की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा, ‘अनामुल ने घरेलू क्रिकेट में रन बनाये हैं और हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम में उनका प्रदर्शन देखा है। लिटन के उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मौका दिया गया।’ पूरी खबर यहां पढ़ें

12:46 (IST) 30 Aug 2023
PAK vs NEP: 15 साल बाद पाकिस्तान में खेला जाएगा एशिया कप का मैच

पाकिस्तान में 15 साल 1 महीने 24 दिन बाद एशिया कप का मैच होगा। 181 महीने, 24 दिन पहले 6 जुलाई 2008 को कराची में श्रीलंका और भारत के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया था। राजनीतिक संबंध अच्छा न होने के कारण पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम नहीं जाएगी। ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे और बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे।

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023: पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को नेपाल के खिलाफ करेगी जिससे करीब 15 साल के बाद देश में कई टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद सफर काफी मुश्किल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के अलावा 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और सदस्य देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते थे जिससे करीब आठ साल तक देश की टीम शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी। इसलिये एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहमियत रखते हैं जिसे 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी भी दी गयी है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची पाकिस्तान को मुल्तान की गर्मी में नेपाल के खिलाफ आराम से जीत हासिल करनी चाहिए। नेपाल की टीम पहला एशिया कप खेल रही है। नेपाल के दो खिलाड़ी लेग स्पिनर संदीप लामिचाने और आल राउंडर दिपेंद्र सिंह ऐरी को ही टी20 लीग में खेलने का अनुभव है। लामिचाने यहां पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं, उन्हें छोड़कर अन्य को यहां की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं है। नेपाल को 2018 में वनडे दर्जा मिला और वह 50 ओवर के प्रारूप की रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज है जिससे संकेत मिलता है कि वह 2027 विश्व कप में शामिल होने के अपने सपने को हासिल करने के कितने करीब पहुंच गया है।