पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक ऐसे लक्ष्य को संभव करना है जो पूरी तरह से असंभव दिख रहा है। पाकिस्तान अगर इंग्लैंड को 287 रन से हराएगा तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा। इस बड़े टास्क को देखते हुए भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे।
बाबर को सबसे ज्यादा फखर जमां पर भरोसा
बाबर से जब पूछा गया कि आपको अपनी टीम के बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों में से किससे ज्यादा उम्मीद है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे सामने जो भी लक्ष्य है उसे पूरा करें। हम जाते ही फायर करना चाहते हैं, लेकिन हम देखेंगे कि हमें किस तरह से आगे बढ़ना है। पहले हम 10 ओवर देखेंगे फिर 20 और फिर 30 ओवर और हम यह कैसे करेंगे इसके लिए हमारे पास प्लान है। उन्होंने आगे कहा कि इस टारगेट को अचीव करने के लिए हमें अपनी पार्टनरशिप को देखना होगा साथ ही यह भी देखना होगा कि कौन प्लेयर कितनी देर तक क्रीज पर रहता है।
बाबर आजम ने आगे कहा कि हमारे पास कई बल्लेबाज हैं, लेकिन फखर जमां अगर 20-30 ओवर तक क्रीज पर रुक गए तो हम इस चीज (287 रन से हराने वाले टारगेट को) अचीव कर सकते हैं। इसके बाद हमारे पास मो. रिजवान हैं, इफ्तिकार अहमद हैं तो यह इस टारगेट को हासिल कर सकते हैं और इसके लिए भी हमारे पास रणनीति है। बाबर आजम से पूछा गया कि क्या कप्तानी की वजह से उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है तो इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पिछले तीन साल से कप्तानी कर रहा हूं और मुझे कभी दवाब महसूस नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मैं पिछले तीन साल से परफार्म कर रहा था और मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है। सबकी अलग सोच होती है कि वह किस तरह से बात करता है किस तरह से सोचता है। मुझे नहीं लगता है कि मेरे ऊपर कोई दवाब है। मेरी कप्तान पर क्या होता है वह जब हम पाकिस्तान वापस जाएंगे तब देखेंगे कि किस तरह की स्थिति बनती है फिलहाल हमारा फोकस अगले मैच पर है। बाबर ने कहा कि हम वर्ल्ड कप में अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन फिनिश नहीं कर पा रहे हैं।