पाकिस्तान चैंपियंस ने शुक्रवार (18 जुलाई) को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत की। कप्तान मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लिश टीम को पांच रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए फिल मस्टर्ड और इयान बेल ने अर्धशतक लगाए, लेकिन इंग्लैंड को मुंह की खानी पड़ी। मस्टर्ड ने काफी धीमी बल्लेबाजी की।

पहले सीजन की उपविजेता पाकिस्तान ने दूसरे सीजन की शुरुआत मजबूती से की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट खोने के बाद भी चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। एक छोर से विकेट गिरता रहा दूसरे छोर से कप्तान हफीज ने अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हफीज का अर्धशतक

अच्छी शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान ने चौथे और पांचवें ओवर में लगातार दोनों ओपनर बल्लेबाज शरजील खान और कामरान अकमल के विकेट गंवा दिए। हफीज ने 34 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि, जब टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तो वह लियाम प्लंकेट की गेंद पर कैच आउट हो गए। आमिर यामीन और सोहेल तनवीर ने पारी का अच्छे से किया।

अंतिम ओवर में 22 रन बने

आमेर ने 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में 22 रन बने। ऐसे में पाकिस्तान पहली पारी के अंत में 160/9 के स्कोर तक पहुंच गया। जवाब में फिल मस्टर्ड और एलिस्टर कुक संघर्ष करते। इंग्लैंड काफी मुश्किल स्थिति में था। कुक ने 15 गेंदों में सात रन बनाए, जबकि मस्टर्ड ने एक छोर संभाले रखा। जेम्स विंस भी जल्दी आउट हो गए। इससे इंग्लैंड मुश्किल में पड़ गया। मस्टर्ड ने 51 गेंदों में 58 रन बनाए, लेकिन 16वें ओवर में आउट हो गए।

बेल-मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े

इयान बेल और इयोन मोर्गन ने जरूरी गति प्रदान की और चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इंग्लैंड को 7 विकेट हाथ में रहते 12 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी। हालांकि, केवल 24 रन ही बने और पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए रुम्मन रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यामीन ने 1-1 विकेट लिए।