PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 152 रन के अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान को अपनी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 1348 दिन का बाद जीत नसीब हुई। पाकिस्तान की इस जीत में टीम के गेंदबाज नोमान अली और साजिद खान का अहम योगदान रहा जिन्होंने दोनों पारियों में मिलकर 20 विकेट लिए। इस मैच में साजिद खान ने 9 विकेट लिए तो वहीं नोमान अली ने 11 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ नोमान अली ने घातक गेंदबाजी की और 16.3 ओवर में 46 रन देकर 8 विकेट झटके। नोमान अली ने अपने इस प्रदर्शन के बाद इमरान खान के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। हालांकि इस मैच में साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन नोमान अली की भूमिका टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम रही।

नोमान अली ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड

नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी की और 8 विकेट 46 रन देकर हासिल किए। अपने इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने इमरान खान को पीछे छोड़ दिया। इमरान खान ने पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच की एक पारी में अपने बेस्ट प्रदर्शन 1982 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में किया था और उस मैच में 58 रन देकर 8 विकेट लिए थे, लेकिन नोमान ने उनके 42 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पाकिस्तान में टेस्ट की एक पारी में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नोमान अली अब दूसरे नंबर पर आ गए और इमरान खान तीसरे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अब्दुल कादिर हैं जिन्होंने 1987 में लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 56 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान में टेस्ट मैचों की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

9/56 – अब्दुल कादिर बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 1987
8/46 – नोमान अली बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
8/58 – इमरान खान बनाम श्रीलंका, लाहौर, 1982
8/60 – इमरान खान बनाम भारत, कराची, 1982