Pakistan vs England, Naseem Shah In Press Conference Ahead Of Rawalpindi Test: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने रावलपिंडी (Rawalpindi) में पहले टेस्ट (Test Match) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में नसीम शाह (Naseem Shah) ने टेस्ट सीरीज से पहले कई मुद्दों पर बात की। इस बीच, एक पत्रकार (Reporter) ने नसीम से इंग्लैंड (England) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बारे में भी पूछा। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज 40 साल की उम्र में भी इंग्लैंड की टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज बना हुआ है। नसीम शाह भी दिग्गज अंग्रेज क्रिकेटर की प्रशंसा कर रहे थे।

रिपोर्टर ने नसीम से ‘गति बनाम कौशल (Speed Vs Skill) ’ को लेकर चल रही बहस पर उनकी राय जाननी चाही। रिपोर्टर ने इस बात पर जोर दिया कि जेम्स एंडरसन के पास पहले जैसी गति (Speed) नहीं है, फिर भी उनके पास कौशल (Skill) है। हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने सवाल को छोटा कर दिया और अपनी अंग्रेजी भाषा की समझ के बारे में एक हास्यास्पद टिप्पणी की। नसीम शाह ने कहा, ‘ब्रदर (भाई) मुझे सिर्फ 30 प्रतिशत अंग्रेजी आती है और अब मेरी इंग्लिश खत्म हो गई है, ओके?’ इतना कहकर नसीम शाह हंसने लगे। नसीम का उत्तर सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम भी ठहाकों से गूंज गया।

जेम्स एंडरसन एक लीजेंड हैं: नसीम शाह (Naseem Shah told that James Anderson is A Legend)

जेम्स एंडरसन के बारे में नसीम शाह ने कहा, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। मुझे पता है कि यह कितना कठिन है। वह एक लीजेंड हैं। हम उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। जब हम मिलते हैं, हम इस बारे में चर्चा करते हैं। वह अब भी 40 साल की उम्र में खेल रहे हैं। वह अब भी फिट हैं, इसलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी मेहनत कर रहे हैं।

जब रिपोर्टर ने दोबारा प्रश्न किया तो नसीम ने जोर देकर कहा, ‘बड़े पैमाने पर अनुभव ने जेम्स एंडरसन को खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है। मैंने आपसे कहा कि वह लीजेंड हैं। उन्हें सब पता है। वह विकेट लेना जानते हैं, क्योंकि उन्होंने दुनिया में हर जगह क्रिकेट खेली है। इसलिए वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।’