Pakistan vs England, 1st Test Match: इंग्लैंड (England) के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टेस्ट (Test) मैच में किसी भी अन्य तेज गेंदबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा 46 ओवर फेंके। यही नहीं, जेम्स एंडरसन रावलपिंडी (Rawalpindi) क्रिकेट स्टेडियम की पटरा पिच (Flat Pitch) पर पांच विकेट झटकने में सफल रहे। जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
40 साल के जेम्स एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में 46 ओवर गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने 16 ओवर मेडन फेंके और 88 रन देकर 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पहली पारी में 22 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया था। इसमें 4 ओवर मेडन (Maiden) रहे थे। उन्होंने दूसरी पारी में 24 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इसमें 12 ओवर मेडन रहे थे।
जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय (International) विकेट लेने वालों की सूची में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले इस पायदान पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) थे। अनिल कुंबले ने 403 अंतरराष्ट्रीय मैच में 956 विकेट लिए थे। जेम्स एंडरसन के अब 389 अंतरराष्ट्रीय मैच में 959 विकेट हो गए हैं।
यही नहीं, जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व गेंदबाज दिवंगत शेन वॉर्न (Shane Warne) से 42 विकेट पीछे हैं। शेन वॉर्न इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपने 15 साल लंबे करियर में 389 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1001 विकेट लिए थे।
James Anderson: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर
जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में पहले से ही तीसरे नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके 176 मैच में 672 विकेट हैं। अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं। अनिल कुंबले के 132 टेस्ट में 619 विकेट थे। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं। वॉर्न के 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट हैं। इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन के 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट हैं। जेम्स एंडरसन यदि आगे भी टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखते हैं तो वह शेन वॉर्न के दो रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।