मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मंगलवार (15 अक्टूबर) को 29 साल के कामरान गुलाम ने अर्धशतक जड़कर टेस्ट करियर की शुरुआत की। पूर्व कप्तान बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ओपनर सैम अयूब के साथ मिलकर पाकिस्तान को मुश्किल हालात से उबारा। जब वह बल्लेबाजी के लिए तब पाकिस्तान ने 19 रन पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद अयूब के साथ गुलाम ने शतकीय साझेदारी की।

मुल्तान में पहले टेस्ट में पारी से हारने के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसने 15 रन पर पहला और 19 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। अब्दुल्लाह शफीक 7 और पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले कप्तान शान मसूद 3 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट जैक लिच ने लिया। इसके बाद सैम अयूब और कामरान गुलाम ने पाकिस्तान को संभाला। पाकिस्तान ने पहले सेशन में 29 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने पांच ओवर के बाद ही दोनों स्पिनर लीच और शोएब बशीर को अटैक पर लगा दिया मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्स को सूखे विकेट पर सीम मूवमेंट या स्विंग नहीं मिल पाई। इसके बाद फिट हो चुके कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने स्पिनरों की ओर रुख किया। लंच से पहले जो रूट ने भी दो ओवर ऑफ स्पिन गेंदबाजी की।

स्टोक्स और पॉट्स की वापसी

गुलाम ने लीच को सीधा छक्का लगाया। लंच से पहले आखिरी ओवर में अयूब आउट होने से बचे। गेंद उनके बल्ले का हल्के किनारे लेने के बाद गेंद लेग साइड में विकेटकीपर जेमी स्मिथ के पास से थोड़ी दूर जाकर गिरी। इंग्लैंड की टीम में स्टोक्स की क्रिस वोक्स की जगह वापसी हुई है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह पॉट्स को शामिल किया गया, जिन्होंने आखिरी बार अगस्त में लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।

IND vs NZ: बेंगलुरु में कानपुर जैसा हाल, भारत का प्रैक्टिस सेशन कैंसल; यलो अलर्ट जारी

पाकिस्तान ने 4 बदलाव किए

पाकिस्तान घरेलू मैदान पर लगातार 11 मैचों से जीत दर्ज नहीं कर पाया है। उसने दूसरे टेस्ट के लिए चार बदलाव किए। खराब फॉर्म में चल रहे बाबर सहित चार सीनियर खिलाड़ियों को शेष दो टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया गया। साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद की स्पिन तिकड़ी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। इन्होंने नौ महीने से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। इसके अलावा सलमान अली आगा और अयूब पाकिस्तान के अन्य स्पिन विकल्प हैं। लेग स्पिनर अबरार अहमद पहले टेस्ट के दौरान बीमार पड़ने के बाद सीरीज से बाहर हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।