PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में भी डक पर आउट हो गए। सैम इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और इस मैच में भी उनका खराब फॉर्म जारी रहा।

सैम अयूब ने अब तक एशिया कप 2025 में 6 मैच खेले हैं और इन 6 मैचों में वो 4 मुकाबलों में डक पर आउट हुए हैं। ऐसा लगता है जैसे सैम अयूब डक पर आउट होने के मामले में सबको पीछे छोड़ने में लगे हुए हैं और उन्होंने शाहिद अफरीदी को फिलहाल तो पीछे छोड़ ही दिया।

सैम अयूब ने शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

सैम अयूब जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ डक पर आउट हुए उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। सैम अयूब अब टी20आई में पाकिस्तान की तरफ से डक पर आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी थे जो टी20आई की 90 पारियों में 8 बार डक पर आउट हुए थे। सैम अयूब अब तक 45 पारियों में 9 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर उमर गुल हैं जो 79 पारियों में 10 बार डक पर आउट हुए थे।

T20I में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बैटर

10 – उमर अकमल (79 पारियां)
9 – सैम अयूब (45 पारियां)
8 – शाहिद अफरीदी (90 पारियां)

एशिया कप में सैम अयूब का प्रदर्शन

सैम अयूब एशिया कप 2025 में पहले तीन मैचों में लगातार डक पर आउट हुए थे। वो तीन लीग मैचों में ओमान, भारत और यूएई के खिलाफ डक पर आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने सुपर 4 के पहले मैच में भारत के खिलाफ 21 रन की पारी खेली थी और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 2 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद सुपर 4 के तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ फिर से वो डक पर आउट हो गए। एशिया कप के 6 मैचों में वो 4 बार शून्य पर आउट हुए।