टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है। ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। इन दोनों की भी स्लो स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए आलोचना हो रही है। टीम एशिया कप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड दौर टी20 ट्राई सीरीज खेलने गई है। उसने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया।
क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर साधारण रही। मोहम्मद रिजवान 78 और शान मसूद 31 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर से टीम की आलोचना को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करने वाले पाकिस्तान की बेहतरी चाहती हैं, तो उन्हें सैल्यूट है। हमें लगता है कि वे टीम के बारे में सोचते हैं।
रमीज राजा ने साधा था निशाना
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम के आलोचकों पर निशाना साधा था। बाबर और रिजवान की स्ट्राइक रेट की आलोचना पर उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शतक के बाद एशिया कप में भारत के प्रदर्शन को भुला दिया गया, क्या ऐसा पाकिस्तान में होगा?
टीम की आलोचना पर रिजवान का बयान
अब रिजवान से बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद आलोचकों पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, ” हम यहां किसी को जवाब देने के लिए नहीं हैं। हम क्रिकेट खेलकर अपना काम कर रहे हैं। जो लोग सवाल कर रहे हैं, अगर वे पाकिस्तान के फायदे के बारे में सोच रहे हैं, तो हम उन्हें सलाम करते हैं। हम पाकिस्तान के लिए अच्छा चाहते हैं और हमें लगता है कि वे टीम की परवाह करते हैं। “
टीम अपनी कमजोरियों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही
रिजवान ने यह भी कहा कि टीम अपनी कमजोरियों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा, “खिलाड़ी ही नहीं टीम प्रबंधन भी कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करने और काम करने की कोशिश कर रहा है। हम भी इंसान हैं। मुझे लगता है कि हमने काफी कुछ सुधार किया है। बता दें कि त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना 8 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।