PAK vs BAN ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया। पाकिस्तान की टीम को लगातार 4 मैच हारने के बाद जीत मिली। वह अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई। हालांकि, वह 31 ओवर में नहीं जीत पाई। 31 ओवर में जीतने पर नेट रन रेट माइनस से प्लस में आ जाता। बांग्लादेश की टीम लगातार छठा मैच हारी। इस हार के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई। वह आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उनका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश की पारी 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 56 रन बनाए। लिटन दास 45 और शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाने में सफल रहे। इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 23 और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 31 रन देकर 3-3 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। पाकिस्तान ने 205 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 32.3 ओवर में हासिल कर लिया। फखर जमां ने 81 और अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 25 और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। इस मैच में बांग्लादेश एक और पाकिस्तान 3 बदलाव के साथ उतरा। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में इमाम-उल-हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज की जगह फखर जमान, आगा सलमान, उसामा मीर को शामिल किया गया। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के बॉल टू बॉल स्कोर और कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
Pakistan
205/3 (32.3)
Bangladesh
204 (45.1)
Match Ended ( Day – Match 31 )
Pakistan beat Bangladesh by 7 wickets
World Cup 2023, Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट हराया। पाकिस्तान ने 205 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फखर जमां ने 81 और अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 25 और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम को लगातार 4 मैच हारने के बाद जीत मिली है। बांग्लादेश की टीम लगातार छठा मैच हारी है। इस हार के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। वह आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
पाकिस्तान की टीम जीत के करीब है। टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 14 रन चाहिए। इफ्तिखार अहमद 6 और मोहम्मद रिजवान 23 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान को नेट रन रेट सुधारने के लिए 31 ओवर के अंदर मैच जीतन है।
मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट। फकर जमां 80 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन। जीत के लिए 45 रन की दरकार।
पाकिस्तान ने 25 ओवर में 1 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 52 रन चाहिए। फकर जमां 73 और बाबर आजम 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 23 गेंद पर 25 रन की साझेदारी हुई।
अब्दुल्ला शफीक के रूप में पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया है। पाकिस्तान को पहला झटका 128 के स्कोर पर लगा है। अब्दुल्ला शफीक 68 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। बाबर आजम अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान ने 19 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 115 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 90 रन की जरूरत है।
15 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 86 रन है। अब्दुल्ला शफीक 39 और फखर जमान 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश ने 205 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 35 ओवर में 119 रन की जरूरत है।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई है। टीम ने 10 ओवर में बगैर विकेट खोए 52 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 153 रन चाहिए। फकर जमां 30 और अब्दुल्लाह शफीक 20 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश को मैच में बने रहना है तो जल्द से जल्द विकेट लेना होगा।
छह ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 28 रन है। फखर जमान के 16 गेंद में 11 रन हैं। उन्होंने एक छक्का भी लगाया है। अब्दुल्ला शफीक के 20 गेंद में 15 रन हैं। अब्दुल्ला अब तक 3 चौके लगा चुके हैं।
पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद पहला ओवर लेकर आए। शफीक ने उनकी तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। हालांकि, यदि ये डायरेक्ट हिट लग जाती तो शफीक को पवेलियन लौटना पड़ता। पांचवीं गेंद पर अब्दुल्ला ने चौका लगाया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6/0
मोहम्मद वसीम जूनियर ने पिछली 7 गेंद में 3 विकेट झटके। उन्होंने 46वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड कर दिया। मुस्तफिजुर रहमान 7 गेंद में 3 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश की पारी 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हुई। शाहीन अफरीदी ने भी 3 विकेट लिए।
44वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद वसीम जूनियर ने मेहदी हसन मिराज को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद वसीम जूनियर ने नए बल्लेबाज तस्कीन अहमद बोल्ड कर दिया। इस तरह बांग्लदेश को तीन गेंद में 2 झटके लगे।
हारिस रऊफ ने 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को मिड विकेट पर आगा सलमान के हाथों कैच कराया। शाकिब 4 चौके की मदद से 64 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शाकिब की जगह तस्कीन अहमद बल्लेबाजी के लिए आए। 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 188/7
तौहिद हृदोय को उसामा मीर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। शाकिब अल हसन 17 रन बनाकर क्रीज पर। मेहदी हसन मिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 32.2 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन।
महमुदुल्लाह को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। उन्होंने 56 रन बनाए। शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 59 गेंद पर28 रन की साझेदारी हुई। शाहीन का यह तीसरा विकेट था। बांग्लादेश का स्कोर 30.4 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन।
बांग्लादेश ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। महमुदुल्लाह 56 और शकिब अल हसन 12 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 55 गेंद पर 26 रन की साझेदारी। पिछले 5 ओवर में 19 रन बने और कोई विकेट नहीं गिरा।
महमुदुल्लाह ने अर्धशतक ठोक दिया है। वह 58 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर। शाकिब अल हसन 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 31 गेंद पर 11 रन की साझेदारी। बांग्लादेश का स्कोर 26 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन।
लिटन दास को इफ्तिखार अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 64 गेंद पर 45 रन बनाए। महमुदुल्लाह और लिटन के बीच 89 गेंद पर 79 रन की साझेदारी हुई थी। महमुदुल्लाह 46 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 20.5 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन।
बांग्लादेश ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। लिटन दास 33 और महमुदुल्लाह 31 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 66 गेंद पर 52 रन की साझेदारी। पिछले 5 ओवर में 19 रन बने हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है।
दस ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 37 रन है। महमूदुल्लाह के 13 गेंद में 9 रन हैं। लिटन दास के 31 गेंद में 19 रन हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 14 रन की साझेदारी हो चुकी है।
हारिस रऊफ छठा ओवर लेकर आए और बांग्लादेश को तीसरा झटका लग गया। हारिस ने ओवर की आखिरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। हारिस की यह गेंद ऑफ स्टम्प के करीब लेंथ बॉल थी। मुशफिकुर रहीम ने गेंद को हिट किया, गेंद उछली और विकेट के पीछे रिजवान के हाथों में पहुंच गई। मुशफिकुर 8 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए हैं। छह ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 23/3
तीसरा ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए। शाहीन ने चौथी गेंद पर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन की राह दिखाई। शाहीन की यह गेंद नजमुल के पैरों पर फुल लेंथ थी। नजमुल फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए। गेंद हवा में गई और स्क्वायर लेग पर खड़े उसामा मीर ने दाईं ओर फुल डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6/2
दूसरा ओवर इफ्तिखार अहमद लेकर आए। उनकी शुरुआती 4 गेंद में लिटन दास अपना और टीम का खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला। छठी गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो ने चौका जड़कर अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5/1
बांग्ला्देश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर लेकर आए। तंजीद शाहीन की शुरुआती 4 गेंद में कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर ने अपनी अंगुली उठा दी। तंजीद ने तुरंत रिव्यू ले लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल का फैसला सुनाया। इस तरह बांग्लादेश का बिना खाता खोले एक विकेट गंवाना पड़ा।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, वसीम जूनियर, हारिस रउफ।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। वहीं, बाबर आजम ने बताया कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उनकी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं।
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। खिलाड़ी वॉर्मअप के लिए मैदान में मौजूद हैं। कोलकाता में मौसम काफी गर्म है। जितने भी फैंस मैदान में हैं, उनमें से ज्यादातर बाबर आजम के लिए ज्यादा चीयर कर रहे हैं। टॉस से पहले पिच रिपोर्ट में संजय मांजरेकर ने बताया कि इस मैदान पर स्पिनर्स को थोड़ी बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।
पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों ने निराश किया है जबकि गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज छह में से चार मैच में पूरे ओवर खेलने में नाकाम रहे। ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम बांग्लादेश के खिलाफ उसे शुरुआती सफलताएं दिलाएंगे। पाकिस्तान के लिए सबसे सकारात्मक चीज मोहम्मद वसीम जूनियर का प्रदर्शन रहा है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीमार हसन अली की जगह उतरे और विश्व कप में पदार्पण किया।
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। सभी टीम से अनुकूल नतीजे मिलने की उम्मीद काफी कम है। साथ ही धीमी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय पकड़ ली है जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है। भारत 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है जबकि साउथ अफ्रीका के 10 अंक हैं।
पाकिस्तान के चार अंक हैं। वह अब अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है। इससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं। दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं। इसके अलावा तीन और टीमें पाकिस्तान से आगे हैं। पाकिस्तान को न सिर्फ अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे उसका नेट रन रेट सुधरे जो अभी माइनस 0.205 है। बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी। ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे।