PAK vs BAN Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi: आईसीसी विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर होगी। बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। यह दोनों टीमें बस वर्ल्ड कप में अपनी लाज बचाने के लिए खेलेंगी। पाकिस्तान लगातार चार मैच हार चुका है तो वहीं बांग्लादेश ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं।

ईडन गार्डन पर होगा विश्व कप का दूसरा मुकाबला

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में यह विश्व कप 2023 का दूसरा मैच होगा। इससे पहले 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीमें यहां आपस में भिड़ी थीं। इस मैच में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया था। बात करें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट की तो यह मैदान हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है और बल्लेबाजों को इस पिच पर भरपूर मदद मिलती है।

गेंदबाजों को भी मदद पहुंचाती है यहां की पिच

नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भी देखा गया था कि नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 142 रन पर सिमट गई थी। ईडन गार्डन क्रिकेट के लिहाज से एक ऐतिहासिक ग्राउंड भी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 264 रन भी यहीं बना था। ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ शुरुआती ओवर्स में फास्ट बॉलर्स और बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी मदद देती है।

पहले बल्लेबाजी का फैसला रहेगा सही

ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रहती है। अभी तक इस ग्राउंड पर 32 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 19 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो वहीं 12 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर पिछले 7 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वह यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

कोलकाता में कैसा होगा मौसम का मिजाज?

इस मैच पर बारिश का साया तो नहीं के बराबर होगा। पूरे दिन आसमान साफ रहेगा। वहीं रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। पूरे दिन तापमान 22 डिग्री न्यूनतम और 31 डिग्री अधिकतम रहने की संभावना है। दोपहर में जब मुकाबला शुरू होगा तो उस वक्त खिलाड़ियों को उमस से परेशानी हो सकती है।