Pak vs Ban: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी। इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम, शान मसूद की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की लिहाज से ये पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।
इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास एक अहम उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका होगा और अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो वो कोहली और रोहित से पहले WTC में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे साथ ही साथ पाकिस्तान के लिए भी ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे।
बाबर आजम के पास 3000 रन पूरा करने का मौका
बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक खेले 29 टेस्ट मैचों की 52 पारियों में 2661 रन बनाए हैं। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन पूरे करने के लिए अब 339 रन की जरूरत है। अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में इतने रन बना लेते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली और रोहित शर्मा से पहले 3000 रन इसमें पूरे कर लेंगे। इसके अलावा वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 32 मैच की 54 पारियों में 2552 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक भी शामिल है। वो इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं WTC में विराट कोहली ने अब तक 36 मैचों की 60 पारियों में 2235 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित की सबसे बड़ी पारी 212 रन की है जबकि कोहली की सबसे बड़ी पारी नाबाद 254 रन की है।