PAK vs BAN: पाकिस्तान को बेशक बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली, लेकिन इस टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का बल्ला दोनों पारियों में जमकर चला। रिजवान ने अपनी टीम के लिए इस टेस्ट मैच में जमकर रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। पाकिस्तान बेशक इस मैच में हार गया, लेकिन रिजावन इस मैच में चमक गए।

रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में इस मुकाबले में नाबाद 171 रन की पारी खेली और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 51 रन बनाए। इस मैच में दोनों पारियों को मिलकर रिजवान ने कुल 222 रन बनाए और उन्होंने 44 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए।

रिजावन ने तोड़ा 44 साल पुराना तस्लीम आरिफ का रिकॉर्ड

मो. रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुल 222 रन बनाए और वो अब पाकिस्तान की तरफ से किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर तस्लीम आरिफ थे जिन्होंने साल 1980 में फैसलाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 210 रन बनाए थे। अब रिजवान ने 222 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इम्तियाज अहमद हैं जिन्होंने साल 1955 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 209 रन बनाए थे जबकि चौथे नंबर पर राशिद लतीफ हैं जिन्होंने 2002 में शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 197 रन बनाए थे। लिस्ट में पांतवें नंबर पर सरफराज अहमद हैं जिन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में 196 रन बनाए थे।

एक टेस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

222 रन (171* और 51) – मोहम्मद रिजवान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024
210 रन (210* और DNB) – तस्लीम आरिफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, फैसलाबाद, 1980
209 रन (209 और 0) – इम्तियाज अहमद बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 1955
197 रन (150 और 47*) – राशिद लतीफ बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, 2002
196 रन (78 और 118) – सरफराज अहमद बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 2023