PAK vs BAN 1st T20I Match Live Streaming: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों देश इस सीरीज का पहला मैच लाहौर में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में पाकिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ी जैसे कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और इस सीरीज में पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी सलमान आगा करते हुए नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि ये मैच आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच मैच कब होगा?
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच बुधवार, 28 मई को होगा और भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 8.30 बजे शुर होगा।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
टेलीविजन पर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण कैसे देखें?
भारत में सोनी स्पोर्ट्स चैनलों पर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
मोबाइल पर ऑनलाइन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच को कैसे लाइव स्ट्रीम करें?
Fancode बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहले T20I गेम को लाइव स्ट्रीम करेगा।
पहले मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अय्यूब, फखर जमां, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, अबरार अहमद।
पहले मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, हसन महमूद, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब।