वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे लीग मैच में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ मुकाबले में अपने उप-कप्तान शादाब खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। उनकी जगह टीम में लेग स्पिनर उसामा मीर को शामिल किया गया और इस मैच के जरिए उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू भी किया। पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान शादाब खान भी स्पिनर हैं और वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप के पहले 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं।
शादाब को बाहर करने का फैसला सही
शादाब खान एशिया कप 2023 के दौरान अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सवालों के घेरे में थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनका समर्थन किया था और वह बाबर आजम के डिप्टी बने रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले में शादाब को प्लेइंग इलेवन से हटाना जाहिर करता है कि पाकिस्तान की टीम फिलहाल किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहती है। वहीं कंगारू टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी के हटाए जाने का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने समर्थन किया और कहा कि उसामा मीर को मौका देना सही फैसला है।
यूनिस खान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि जब आप अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं तो यह काफी मायने रखता है। एक युवा खिलाड़ी को टीम में लाने में कोई बुराई नहीं है। उसामा मीर एक लेग स्पिनर हैं और उनके पास अच्छी गुगली है साथ ही वह लंबे हैं तो उन्हें पिच पर अतिरिक्त उछाल भी मिलता है। बेंगलुरु की पिच पर हो सकता उन्हें ज्यादा स्पिन ना मिले, लेकिन अतिरिक्त उछाल मिल सकती है जिससे टीम को फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर (शादाब खान के जगह), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी , हारिस राऊफ।