ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे वर्ल्ड 2023 में ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। पिछले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद कंगारू टीम की कोशिश होगी कि सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए वह पाकिस्तान को भी हरा दे क्योंकि अंक तालिका में इस टीम की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि पाकिस्तान की टीम से जो उन्हें खतरा है वह उससे सावधान हैं।

बाबर और रिजवान से है सावधान रहने की जरूरत

पैट कमिंस ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो हमेशा काफी अच्छी दिखती है और उनके पास कुछ बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनके पास स्पिन गेंदबाज भी हैं जो अच्छे 20 ओवर्स फेंक सकते हैं। कमिंस ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बारे में कहा कि मो. रिजवान इस वक्त टीम के शीर्ष रन स्कोरर हैं और बाबर आजम हमेशा काफी अच्छे रहे हैं। इसके अलावा टीम में कुछ अन्य बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने हाल में वनडे मैचों में काफी रन बनाए हैं तो कुल मिलाकर पाकिस्तान एक मजबूत टीम है। हमें इस मैच में मो. रिजवान और बाबर आजम से सावधान रहने की जरूरत है जो भारत के खिलाफ मैच में भी अच्छी लय में नजर आए थे।

श्रीलंका के खिलाफ कंगारू गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा कि एजम जंपा उस मुकाबले में बल्लेबाजों पर हावी थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम खेल के बीच के ओवर्स में अपने गेम को और बेहतर करने में काफी वक्त बिता रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इसके लिए हमारे पास वास्तव में कोई विशेष योजना होगी। वनडे में ज्यादातर मैच बीच के ओवर्म में जीते जाते हैं या तो जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो विकेट नहीं गंवाते या गेंद से कुछ सफलता हासिल करने की कोशिश करते हैं।