पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है जो 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम को अपने पिछले लीग मैच में भारत से हार मिली थी और वह जरूर इस हार से उबरना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पिछले लीग मैच में श्रीलंका पर जीत मिली थी और वह अपने जीत के लय को अब बनाए रखना चाहेगी।
यह एक रोमांचक मुकाबला होगा और इस मैच में सबकी नजर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लगी होगी जिन्होंने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वैसे कंगारू टीम के खिलाफ बाबर का रिकॉर्ड बेहतरीन है और कंगारू कप्तान पैट कमिंस चाहेंगे कि उनके गेंदबाज पाकिस्तानी कप्तान पर लगाम लगाने में सफल रहें।
बाबर आजम का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है घांसू रिकॉर्ड
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी और आउट हो गए थे। भारत के खिलाफ मैच से पहले वह खराब फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन इस पारी से उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास तो जरूर मिला होगा। अब पाकिस्तान का मैच कंगारू टीम के साथ होना है और बाबर आजम वनडे में इस टीम के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। कम से कम उनका जो रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ अब तक रहा है वह साफ तौर पर दिखाता है कि बाबर को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना करने में काफी मजा आता है और क्या इस बार भी वह इस टीम के खिलाफ भारतीय धरती पर स्कोर करने में सफल रहेंगे।
बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अब तक 9 मैच खेले हैं और इन मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 73.50 की शानदार औसत के साथ 588 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ खेले 9 मैचों में उन्होंने 3 शतक जड़े हैं यानी हर तीसरे मैच में उन्होंने इस टीम के खिलाफ सेंचुरी लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 114 रन रहा है और उन्होंने इन मैचों में 59 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।