पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सरजमीं पर 1-2 से वनडे सीरीज की हार कई कंगारू दिग्गज नहीं पचा पा रहे हैं। 2015 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्हें हारने की फिक्र नहीं है। उन्होंने पैट कमिंस समेत अन्य बड़े खिलाड़ियों को आखिरी मैच से आराम देने पर सवाल उठाए। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का बयान आया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हार निराशाजनक है, लेकिन उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को रिलीज करने के चयनकर्ताओं के फैसले का पुरजोर बचाव किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे के बाद पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को रिलीज कर दिया। पाकिस्तान ने पर्थ में निर्णायक मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
माइकल क्लार्क ने क्या कहा?
इसके बाद बाद माइकल क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट रेडियो प्रोग्राम पर कहा, “मैं बस थोड़ा उलझन में हूं। तो अभी पहले टेस्ट (पर्थ में) के बीच 11 दिन हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं वे वनडे में क्यों नहीं खेल सकते? अगर ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीते होते तो आप समझ सकते थे कि उन्होंने अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम क्यों दिया, लेकिन यह [सीरीज] लाइन पर थी।”
निक हॉकले ने क्या कहा?
v
हॉकले ने कहा कि कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को मौका देना था। उन्होंने कहा, “अतीत में भी हमारी आलोचना हुई है, लेकिन क्या नए खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाए। मुझे लगता है कि एक योजना थी और वह योजना वास्तव में यह सुनिश्चित करने के लिए थी कि हमारे सभी प्रारूप के खिलाड़ी आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए अच्छी स्थिति में हों। यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही निराशाजनक परिणाम था, लेकिन मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव के मद्देनजर कुछ प्रतिभाओं को मौका देने का एक अच्छा अवसर था।”