ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले वनडे हारने के बाद टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2 मैच जीते और सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले पाकिस्तान की टीम 22 साल पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान की यह पहली सीरीज है।
मोहम्मद रिजवान से पहले वकार यूनुस की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचो की सीरीज जीती थी। तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान के कोच जेसन गिलेस्पी भी वह सीरीज खेले थे। वर्तमान सीरीज जीतने का श्रेय पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को जाता है। पाकिस्तानी पेसर्स ने 26 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 10, शाहीन अफरीदी ने 8, नसीम शाह ने 5 और मोहम्मद हसनैन ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 140 रन पर आउट
मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत मिली थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन पर आउट हो गई थी। एडिलेड में खेले गए दूसरे मैं में पाकिस्तान को 9 विकेट से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की टीम 163 पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 140 रन पर आउट हो गई।
IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान, दो नए चेहरे शामिल
आधी टीम को मात्र 79 रन पर पवेलियन लौट गई
पूरी सीरीज में संघर्ष करने के बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से दबाव में दिखा। उसकी आधी टीम को मात्र 79 रन पर पवेलियन लौट गई। अंत में टीम पारी में 18 से अधिक ओवर शेष रहते हुए केवल 140 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र दो ओवर में 18/0 का स्कोर बना लिए थे, लेकिन पाकिस्तान को जल्दी ही बढ़त मिल गई। जेक फ्रेजर-मैकगर्क का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें नसीम शाह ने 7 रन पर आउट कर दिया।
पहले दस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54/2 था
तीसरे नंबर पर प्रमोट किए गए आरोन हार्डी ने कुछ शानदार शॉट खेले, लेकिन शाहीन अफरीदी उनका विकेट ले लिया। पहले दस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54/2 था, लेकिन नसीम ने मैच का रुख पलट दिया। जोश इंग्लिस पुल करने के प्रयास में आउट हुए। मैथ्यू शॉर्ट ने फिर डीप पर खड़े फील्डर के पास एक सीधी गेंद को मारा। इससे ऑस्ट्रेलिया की परेशानी और बढ़ गई।
मैक्सवेल तीनों पारी में रऊफ की गेंद पर आउट
हारिस राऊफ ने विकेट लिया। मेजबान टीम को एक के बाद एक झटके लगे। इस बीच कूपर कोनोली को ग्लव्स पर गेंद लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए। फिर बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं आए। ग्लेन मैक्सवेल को रनों की सख्त जरूरत थी, लेकिन रऊफ ने उन्हें फिर से शून्य पर आउट कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/6 हो गया। मैक्सवेल तीनों पारी में रऊफ की गेंद पर आउट हुए।
एडम जम्पा और सीन एबॉट ने 100 के पार पहुंचाया
मार्कस स्टोइनिस के भी 25 गेंदों पर 8 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया की स्थिति ऐसी हो गई लगा 100 के अंदर टीम आउट हो जाएगा। एडम जम्पा और सीन एबॉट ने उन्हें तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचाया। एबॉट के छक्के ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रन तक पहुंचाया, लेकिन शाहीन ने तीन गेंदों के अंदर दो विकेट लेकर घरेलू टीम को ऑल आउट कर दिया।
सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई
दूसरे वनडे की तरह सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 84 रनकी साझेदारी हुई। 18वें ओवर में दोनों आउट हुए। सैम अयूब ने 42और अब्दुल्लाह शफीक ने 37 रन बनाए। लांस मॉरिस को दोनों का विकेट मिला। आउट होने से पहले दोनों अपना काम कर चुके थे।