पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पसलियों में स्ट्रेस फैक्चर और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया था और 5 विकेट लिए थे। स्टीव स्मिथ को दोनों पारी में आउट किया।

खुर्रम शाहजाद ने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर को आउट किया था। उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे। पहले टेस्ट में गेंदबाजी करते समय शहजाद ने बगल में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था, जिसमें उनकी पसली में फ्रैक्चर का पता चला था। वह मेलबर्न या सिडनी में से किसी भी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

पाकिस्तान के पास क्या है विकल्प

पाकिस्तान के पास हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर के तौर पर विकल्प हैं। पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। नसीम शाह एशिया कप से ही चोटिल हो गए थे। इसके कारण दौरे से बाहर हो गए, जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद दाहिने पैर में परेशानी के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके। वह इस दौरे पर खेल पाएंगे इसे लेकर संदेह हैं।

नोमान अली भी चोटिल

मुख्य कोच मोहम्मद हफीज के अनुसार उनकी खेलने वाले आए बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को उंगली में चोट लग गई है। कवर के रूप में लाए गए साजिद खान पहला टेस्ट खेलने के लिए बहुत देर से पहुंचे। उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट में उनकी जगह लेंगे क्योंकि पाकिस्तान एक विशेषज्ञ स्पिनर को खिलाना चाहता है।

1995 से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान 22 दिसंबर से जंक्शन ओवल में विक्टोरियन XI टीम के खिलाफ दो दिवसीय खेल खेलेगा। यह प्रथम श्रेणी मैच नहीं होगा, जिससे पाकिस्तान को जितने खिलाड़ियों की आवश्यकता हो उतने खिलाड़ियों को मौका देने का मौका मिलेगा। पर्थ में 360 रनों से मात खाने के बाद पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया है। उन्होंने 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता है।