David Warner out on duck: डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शान मसूद की टीम के खिलाफ उन्होंने जबड़ा शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी ही पारी में वह अर्श से फर्श पर आ गए।
डेविड वॉर्नर का टेस्ट प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड रहा है और पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने गजब की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने उनकी उड़ानों को पंख नहीं लगने दिया और डक पर आउट करके पवेलियन भेज दिया।
डक पर आउट हुए डेविड वॉर्नर
पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की थी और 4 छक्के और 16 चौकों की मदद से 164 रन की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर कंगारू टीम ने पहली पारी में 487 रन का स्कोर पाकिसंतान के सामने खड़ा किया था, लेकिन दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लगाम लगा दिया। वॉर्नर ने इस मैच की दूसरी पारी में 5 गेंदों का सामना किया और खुर्रम की गेंद पर अपना कैच इमाम-उल-हक को थमा बैठे और बिना खाता खोले यानी डक पर आउट हो गए।
डेविड वॉर्नर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हुए डक पर आउट
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और पहली बार वह इस टीम के खिलाफ डक पर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में आउट हुए। वॉर्नर ने इन 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 83.35 की औसत के साथ 1417 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन रहा है और इन मैचों में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 154 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।