Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बड़ा स्कोर करने से चूक गए तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले कामरान गुलाम की भी इस मैच में हवा निकल गई और वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

बाबर आजम ने खेली 37 रन की पारी

बाबर आजम के लिए साल 2024 ज्यादा अच्छा नहीं बीत रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी नहीं चल पाए थे। बाबर को उनकी खराब फॉर्म की वजह से तो पाकिस्तान टेस्ट टीम से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी बाहर कर दिया गया था। इस टेस्ट सीरीज के बाद उनकी वनडे सीरीज में वापसी हुई, लेकिन यहां भी वो कुछ खास नहीं कर सके और पहले मैच में 44 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर को एडम जंपा ने बोल्ड कर दिया।

कामरान गुलाम ने बनाए 5 रन

कामरान गुलाम तब चर्चा में आए थे जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में बाबर आजम की जगह चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था और उन्होंने पहले ही मैच की पहली पारी में शतक लगा दिया था। इसके बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वो अपने पहले ही वनडे मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन जरूर बनाए, लेकिन कप्तान पैट कमिंग की बाउंसर पर शॉट लगाने के प्रयास में जोस इंग्लिश के हाथों कैच आउट हो गए।