PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में कंगारू टीम को 2 विकेट से जीत मिली। इस मैच में पाकिस्तान ने 203 रन बनाए थे और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 204 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जबकि इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने मिचेल स्टार्क ने पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने की वेस्टइंडीज की बराबरी

पाकिस्तान को 2 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस टीम को वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बन गई और वेस्टइंडीज की बराबरी पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में पाकिस्तान को अब तक 109 मैचों में 71वीं बार हराया है जबकि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की टीम को 137 मैचों में भी इतनी हार बार यानी 71 बार हराया है। वनडे में इस टीम को सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने इस टीम को 59 बार हराया है तो वहीं भारत और इंग्लैंड एक साथ तीसरे नंबर पर हैं और दोनों ने पाकिस्तान को अब तक 57-57 बार हराया है।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

71 – ऑस्ट्रेलिया (109 मैच)
71 – वेस्टइंडीज (137 मैच)
59 – श्रीलंका (157 मैच)
57 – इंग्लैंड (92 मैच)
57 – भारत (135 मैच)

मिचेल स्टार्क ने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में कंगारू टीम के तेज गेंदबाद मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्क इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट भी लिए। स्टार्क को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लेकर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। स्टार्क ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 39वीं बार एक मैच में 3 विकेट लेने का कमाल किया जबकि वॉर्न ने ऐसा 38 बार किया था।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले बॉलर

55 – ब्रेट ली
45 – ग्लेन मैक्ग्रा
39 – मिशेल स्टार्क
38 – शेन वॉर्न
36 – मिशेल जॉनसन