पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें उसे शुरुआती दो मैचों में जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया से उसे हार मिली थी। अब बाबर आजम की टीम को अपना पांचवां मैच अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को खेलना है। इस मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी व कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा कि इस मुकाबले में जीत के लिए उनका फेवरेट अफगानिस्तान होगा इस उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
चेन्नई में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी
रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को गुणवत्तापूर्ण स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लिए बदलाव लाना मुश्किल होगा और चेन्नई में कुछ भी हो सकता है। अफगानिस्तान के पास अच्छे स्पिनर हैं और चेन्नई की स्पिन ट्रैक पर मुझे लगता है कि अफगानिस्तान का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी हो सकता है और वह जीत के लिए पसंदीदा टीम होगी और उन्होंने यह बात यूट्यूब चैनल पर कही।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान पहली बार 2012 में वनडे मैचों में टकराए थे और इसके बाद दोनों टीमों के बीच 7 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि अफगानिस्तान को किसी भी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं मिली है। राजा ने दोनों टीमों के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान की टीम पर नाराजगी जाहिर की और बताया कि उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ जिस तरह की फील्डिंग की थी वह अच्छी नहीं थी। पाकिस्तान के खिलाड़ी उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का कैच 10 रन पर छोड़ दिया था और उसके बाद उन्होंने शानदार पारी खेली थी और पाकिस्तान की हार के सबसे बड़े कारण बने थे।
रमीज राजा ने कहा कि उसामा मीर ने वॉर्नर का आसान कैच छोड़ा था जब वह 10 रन पर खेल रहे थे और इसके बाद उन्होंने 163 रन की पारी खेली। मैंने किसी टीम को कैच छोड़ने का इतना बड़ा जुर्माना मिलते नहीं देखा। वॉर्नर की पारी से मैच का पूरा रूप ही बदल गया। अगर शाहीन डेविड वॉर्नर को आउट करके पवेलियन वापस भेजते तो ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाया जा सकता था। पाकिस्तान की फील्डिंग इस मैच में काफी खराब रही थी और उसकी वजह से ही मैच बदल गया।