वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने अपने पांचवें लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले पावरप्ले में छक्का लगाने का कमाल किया। इससे पहले खेले 4 मैचों में इस टीम की तरफ से पावरप्ले में एक भी छक्का नहीं लगाया गया था। पाकिस्तान की टीम की तरफ से चार मैचों के बाद यानी पांचवें मैच के पावरप्ले में छक्का लगाने का कमाल इस टीम के ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक ने किया। यही नहीं साल 2023 में वनडे प्रारूप में यह पहला मौका रहा जब पाकिस्तान की टीम की तरफ से पावरप्ले में छक्का लगाया गया।

1168 गेंदों के बाद 2023 में पाकिस्तान ने पावरप्ले में लगाया छक्का

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर अबदुल्ला शफीक ने नवीन-उल-हक की गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही साल 2023 में पाकिस्तान की तरफ से वनडे में पहली बार यानी 1168 दिन के बाद पहले पावरप्ले में छक्का लगा। इस मैच के पावरप्ले में अबदुल्ला ने दूसरा छक्का पाकिस्तान के लिए 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुजीब-उर-रहमान की गेंद पर लगाया। इस मैच में पाकिस्तान ने पावरप्ले में यानी 10 ओवर में 56 रन बनाए और टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा।

2023 में वनडे में 1-10 ओवर के बीच पाकिस्तान का प्रदर्शन

साल 2023 में पाकिस्तान का वनडे प्रारूप में एक से 10 ओवर के बीच प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने 20 इनिंग में कुल 945 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 1202 गेंदें खेली और इसमें 789 गेंदें डॉट रही। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से 131 चौके लगे जबकि टीम के बल्लेबाजों ने सिर्फ 2 छक्के लगाए।

इस साल पहले पावरप्ले में पाकिस्तान का प्रदर्शन (1-10 ओवर)

पारी – 20
रन- 945
बॉल्स – 1202
बिंदु – 789
चार – 131
छक्के – 2