वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को अपना पांचवां लीग मैच सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच से ठीक पहले बाबर आजम की टीम ने पिछले दो मुकाबले गंवाए हैं। अब चेन्नई में होने वाले इस मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा भी कह चुके हैं कि इस मुकाबले में वह अफगानिस्तान को फेवरेट के रूप में देखते हैं। अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट का भी मानना है कि उनकी टीम पाकिस्तान को हराने में सफल होगी।

संघर्ष कर रही पाकिस्तान को हराना होगा आसान

अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त संघर्ष कर रही है और ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान इस टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बनाए रख सकती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हालांकि सोमवार को होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि अफगानिस्तान की टीम के लिए यह एक ऐसी प्रतिद्वंदिता है जो उन्हें उत्साहित करती है। यह एक ऐसी प्रतिद्वंदिता है तो अतीत में काफी भावुक रही है।

जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि मुझे यकीन है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेलेंग। दोनों टीमें एक-दूसरे का सम्मान करती हैं, लेकिन हम जीतने को लेकर काफी उत्सुक है। हमने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जहां हमें कुछ मैच जीतने चाहिए थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके, लेकिन अब हमें उम्मीद है कि हम जीत हासिल कर सकते हैं। पिच को लेकर मैं कुछ निश्चित नहीं हूं, लेकिन चेन्नई आम तौर पर एक अच्छी विकेट है। अगर हमें पाकिस्तान को हराना है तो टीम के हर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम सिर्फ स्पिनरों पर ही निर्भर नहीं रह सकते हैं और बल्लेबाजों को भी अच्छा करना होगा।