चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के दौरान बाबर आजम ने एक ऐसा काम किया जिसके बाद क्रिकेट फैंस उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इस मैच में पाकिस्तान की पारी के दौरान जब बाबर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने अपने जीते के फीते बांधने के लिए अपने दस्ताने खोले, इसी बीच वहां पर मौजूद मोहम्मद नबी ने गेंद छोड़ दी और उनकी मदद करने के लिए बाबर के पास पहुंचे, लेकिन बाबर आजम ने मो. नबी को अपने पैर छूने से मना कर दिया और दूर चले गए।
बाबर आजम ने मो. नबी को दिया सम्मान
बाबर आजम ने जब मो. नबी को जूते के फीते बांधने से रोक दिया उसके बाद नबी ने बाबर आजम की पीछ थपथपाई और चले गए। इसके बाद चेपक में मौजूद दर्शकों ने बाबर आजम के इस गेस्चर के लिए उनकी जमकर सराहना की और तालियां बजाई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों पर एक छक्के और 4 चौकों की मदद से क74 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए।
h
इस मैच में बाबर आजम 42वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर तेज शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए। बाबर आजम अगर इस मैच में शतक लगा लेते तो वह इमरान खान के बाद वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी कप्तान बन जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नबी की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिए।