पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इस टूर्नामेंट में चार मैच खेल चुके थे, लेकिन भारत के खिलाफ ही उन्होंने 50 रन की पारी खेली थी, लेकिन अन्य तीन मैचों में वह बुरी तरह से फेल रहे थे और इसका असर उनकी टीम पर पड़ा था। अब अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई की मुश्किल पिच पर उन्होंने 69 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।

बाबर आजम ने वनडे में पूरे किए 5500 रन

बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वनडे में अपने 5500 रन पूरे कर लिए और वह वनडे में सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। बाबर आजम ने 110 वनडे पारियों में अपने 5500 रन पूरे किए और उन्होंने विव रिचर्ड्स और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विव रिचर्ड्स ने 123 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था जबकि विराट कोहली ने यह कमाल 124 पारियों में किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं जिन्होंने 108 पारियों में वनडे में 5500 रन पूरे किए थे।

सबसे तेज 5500 वनडे रन बनाने वाले टॉप चार बल्लेबाज

108 पारी – हाशिम अमला
110 पारी – बाबर आजम
123 पारी – विव रिचर्ड्स
124 पारी – विराट कोहली

बाबर आजम ने खेली 74 रन की पारी

बाबर आजम ने इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन की पारी खेली जो उनका इस वनडे वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी इनिंग रही। चेन्नई में उनकी यह संघर्षभरी पारी को कमतर नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने इस मुकाबले में 92 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से इतने रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में यह बाबर आजम का दूसरा अर्धशतक भी रहा।