अफगानिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 122 गेंदों पर शतक लगाया। वह अब अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं। गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन ओवरऑल यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा। गुरबाज ने वनडे मैचों में अपना 5वां शतक 23 पारियों में पूरा किया और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
गुरबाज अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से पहले 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने बाबर आजम व शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। बाबर आजम ने अपने पहले 5 वनडे शतक 25 पारियों में लगाए थे, लेकिन अब सिर्फ 23 पारियों में ऐसा कमाल करके गुरबाज ने उन्हें तीसरे नंबर पर धकेल दिया और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में पहले नंबर पर क्विंटन डिकॉक हैं जिन्होंने 19 पारियों में पहला 5 वनडे शतक लगाया था जबकि उनके साथ पहले नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के ही इमाम-उल-हक हैं जिन्होंने भी 19 पारियों में यह कमाल किया था।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से पहला 5 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के उपुल थरंगा हैं जिन्होंने 28 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी जबकि उनके साथ इसी नंबर पर भारत के शिखर धवन मौजूद हैं जिन्होंने भी 28 पारियों में ऐसा कमाल किया था। वहीं पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं जिन्होंने 30 पारियों में यह कमाल किया था।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पहला 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
क्विंटन डीकॉक- 19 पारी
इमाम-उल-हक- 19 पारी
रहमानुल्लाह गुरबाज- 23 पारी
बाबर आजम- 25 पारी
उपुल थरंगा- 28 पारी
शिखर धवन- 28 पारी
हाशिम अमला- 30 पारी
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की और यह वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही। इस मैच में जारदान ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 80 रन बनाए और आउट हो गए। गुरबाज ने इस मैच में 151 गेंदों पर 151 रन बनाए और यह वनडे क्रिकेट में भी उनका बेस्ट स्कोर रहा साथ ही साथ पाकिस्तान के खिलाफ वह वनडे में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए।