कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान की दुर्दशा हो गई है। अफगानिस्तान ने उसे दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। राशिद खान की अगुआई में टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऐसा पहली बार हुआ कि अफगानिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में टॉप-6 टीमों में से किसी के खिलाफ सीरीज अपने नाम किया है। इससे पहले अफगानिस्तान ने पहला टी20 6 विकेट से जीता था। टीम पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टी20 मैच जीती थी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसके अनुभवहीन शीर्ष क्रम ने फिर से निराश किया। इमाद वसीम की 57 गेंदों पर नाबाद 64 रन और कप्तान शादाब खान के 32 रन की पारी से टीम ने 130-6 का स्कोर खड़ा किा कर दिया। 131 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज (44) और इब्राहिम जादरान (38) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान ने ने तेजी से नाबाद 23 रन और मोहम्मद नबी 14 रन ने अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते 133-3 तक पहुंचा दिया।
अब्दुल्ला शफीक के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार चार बार शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। शफीक रविवार को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में गोल्डन डक पर आउट हुए। वह अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में और 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार शून्य पर आउट हुए थे। दाएं हाथ का बल्लेबाज की लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है, लेकिन वह सीरीज में अबतक अपना खाता खोलने में असफल रहे हैं।
फजालहक फारूकी प्लेयर ऑफ द मैच
फजालहक फारूकी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। पहले ओवर में लगातार दो गेंदों पर उन्होंने सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक को पवेलियन भेजा। दोनों विकेट पहले ओवर में गिरे, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 0.3 ओवर में 0/2 हो गया।